spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

उत्तराखंड के वीरान गांव में फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त, अभी तक नहीं पहुंच सकी रेस्क्यू टीम

Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ राज्य के उप मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे भी मौजुद थे। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दोनों अधिकारी एक ऐसे गांव में फंसे हैं, जहां कई घर तो हैं, लेकिन उनमें कोई नहीं रहता। इस बेहद दुर्गम इलाके में सड़क नहीं है और इसीलिए बचाव दल को उन तक पहुंचने में कई घंटे लग सकते हैं।

जिला मुख्यालय से 275 किमी दूर मुख्य चुनाव आयुक्त 

जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि रालम गांव में फंसे मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ दो लोग मौजूद हैं।पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि तीनों ठीक हैं और उन्होंने सैटेलाइट फोन पर बात की है। बचाव दल भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को रालम गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। गांव में कई घर हैं, लेकिन वहां कोई नहीं रहता रालम गांव जिला मुख्यालय से करीब 275 किलोमीटर दूर है। मिलम घाटी के इस गांव में कई घर हैं, लेकिन यहां कोई नहीं रहता। हालांकि, एक घर में सभी लोग सुरक्षित हैं।

गांव में भेजे गए तीन बचाव दल 

बता दें कि, प्रशासन ने लीलम, पाटो और मिलम से तीन अलग-अलग बचाव दल मौके पर भेजे हैं। इन दलों के रात 10 बजे तक मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। इस इलाके में सड़क नहीं होने के कारण दलों को पैदल चलकर मौके पर पहुंचना पड़ रहा है। उम्मीद है कि कल सुबह 10 बजे तक मुख्य चुनाव अधिकारी और अन्य को सुरक्षि लिया जाएगा। आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ईवीएम से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए।

Ayodhya में दीपोत्सव के लिए तैयारियाँ शुरू: राम की पैड़ी से मार्किंग प्रक्रिया का श्रीगणेश

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts