इजराइल और हमास के बीच जंग अपने निर्णायक मोड़ पर आ गया है। आज यानी बुधवार सुबह इजराइली सेना गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा अस्पताल में घुस गई। अस्पताल के अंदर कुछ जगहों पर इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच जंग जारी है। इजराइल ने हमास से सरेंडर करने को कहा है।
अलशिफा अस्पताल में घुसी इजराइली सेना
इजराइल हमेशा से दावा करता है कि इसी अल शिफा अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। अस्पताल में मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि हमने अल-शिफा अस्पताल में कुछ चुनिंदा ठिकानों पर हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया।
- विज्ञापन -#GazaGenocide #AlShifaHospital #IsraelTerrorist
Israel bombed al-Shifa hospital killed 100s of patients, infants, new born babies and injured thousands of Palestinians in past few days.
Now, Israel Defence Forces broke into al-Shifa hospital #Gaza claiming that the hospital… pic.twitter.com/KSzBeMlxJm
— Bhavika Kapoor (@BhavikaKapoor5) November 15, 2023
उतरी गाजा पर हुआ पूरा कब्जा
वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि उनकी सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण कर लिया है। लेकिन हमास के कुछ लड़ाके जमीन के अंदर बनी सुरंग में छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने उन सुरंगों की पहचान कर ली है। इजराइल ने गाजा के सिटी सेंटर और संसद पर भी अपना कब्जा कर लिया।
🔴 Operational Update:
IDF forces are carrying out a precise and targeted operation against Hamas in a specified area in the Shifa Hospital, based on intelligence information and an operational necessity.The IDF is conducting a ground operation in Gaza to defeat Hamas and…
— Israel Defense Forces (@IDF) November 15, 2023
अरब देश हो रहे अमेरिका से दूर
बता दें इजराइल और हमास के बीच ये जंग पिछले 40 दिनों से जारी है। गाजा में अब तक करीब 12,000 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इजराइल में करीब 1200 लोगों की जान जा चुकी है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु जंग के बाद भी गाजा पर अपना कब्जा चाहते हैं। इसकी वजह से अरब देश अमेरिका से दूर होते जा रहे हैं।
यहां अमेरिका और इजराइल में मतभेद शुरू
जबकि अमेरिका चाहता है कि फिलिस्तीन अथॉरिटी जंग के बाद गाजा का प्रशासन अपने हाथ में लें। लेकिन नेतन्याहू न सिर्फ यहां पूरी तरह कब्जा चाहते हैं, बल्कि एडमिनिस्ट्रेशन भी अपने हाथ में चाहते हैं। इजराइली पीएम का कहना है कि उन्हें अब किसी देश या संगठन पर भरोसा नहीं है। हमास भविष्य में फिर हमला कर सकता है। अरब देशों को लगता है कि इजराइल अब अमेरिका की बात को भी मानने तैयार नहीं हैं।
लेबनान पर भी दागे रॉकेट
वहीं लेबनान से लगातार हिजबुल्लाह इजराइल पर रॉकेट से हमले कर रहा है। चेतावनी मिलने के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले हुए। इसके बाद इजराइली एयरफोर्स ने साउथ लेबनान पर जबरदस्त हमले किए। कुछ दिन पहले इजराइल ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक किए थे।