इजराइल और हमास के बीच जंग को करीब 50 दिन बीत चुके है। अभी चार दिनों के लिए सीजफायर का ऐलान किया गया है, लेकिन अभी तक इस यु्द्ध में लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में लगातार बमबारी जारी है। इसको लेकर भारत में कोई फिलिस्तीन तो इजराइल को समर्थन कर रहा है।
- विज्ञापन -Inaugurated KPCC’s Palestine Solidarity rally today at Kozhikode beach. KPCC President Sh. @SudhakaranINC ji, CLP Leader Sh. @vdsatheesan ji, UDF Convener Sh. @MMHassanINC ji, IUML Chief Sayyid Sadiq Ali Shihab Thangal ji, IUML General Secretary P K Kunhalikkutty ji, Samastha… pic.twitter.com/UdXf1qoonG
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) November 23, 2023
केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में बड़ी रैली
इस बीच केरल के कोझिकोड में कांग्रेस पार्टी ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली। ये रैली 23 नवंबर को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुलाई थी। इसमें केरल के दो बड़े नेता केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर शामिल हुए थे। इस रैली में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने फ्री फिलिस्तीन का किया समर्थन
इसमें केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने हमेशा इजराइल के हमले का विरोध किया। हमने हमेशा फिलिस्तीन के उनकी जमीन के संघर्ष का समर्थन किया, लेकिन पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद सरकार ने अपना स्टैंड बदल लिया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारे प्रस्ताव में कहा गया है कि हम फिलिस्तीन के साथ हैं और हमें फ्री फिलिस्तीन के लिए बातचीत का समर्थन करने की जरूरत है।
Addressed @INCKerala’s Palestine Solidarity rally today at Kozhikode beach. KPCC President Sh. @SudhakaranINC presided, GenSec @kcvenugopalMP inaugurated and prominent leaders including @iuml4thepeople Chief Sayyid @SadikAliThangal, IUML General Secretary @PKKunhalikutty,… pic.twitter.com/wpCw4rSeF1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 23, 2023
इससे पहले भी केरल में सत्ताधारी सीपीएम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कई अन्य पार्टियां फिलिस्तीन की समर्थन में रैली बुला चुकी हैं। आईयूएमएल केरल में विपक्षी दल UDF की सहयोगी है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस का फिलिस्तीन मुद्दे को लेकर एक ही स्टैंड रहा है। जिसे महात्मा गांधी ने बनाया था, जवाहरलाल नेहरू ने अपनाया था।
‘मोदी और नेतन्याहू एक जैसे नेता’
वेणुगोपाल ने ये भी कहा कि भारत के पीएम मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू एक जैसे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब युद्ध में कई लोगों की जिंदगियों पर संकट हो, मासूमं बच्चे कब्र पर खड़े हों तो इस मुद्दे पर हम राजनीति नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी भाषण में इजराइली हमले का सपोर्ट नहीं किया।