संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके सांसद सेंथिलकुमार ने विवादित बयान दे दिया, जिसके बाद राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। डीएमके सांसद सेंथिलकुमार हिंदी भाषी राज्यों को लेकर अमार्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ गौमूत्र वाले राज्यों में चुनाव जीतती है। बीजेपी को दक्षिण के राज्यों में घुसने नहीं देंगे।
गोमूत्र राज्यों में जीतती है बीजेपी
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी आज लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया। इस चर्चा के दौरान धर्मपुरी से डीएमके सांसद डॉ. सेंथिल कुमार ने कहा कि बीजेपी की ताकत केवल हिंदी बेल्ट के उन राज्यों को जीतने में ही है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं।
विवादित बयान को मिला समर्थन
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण के राज्यों में बीजेपी को घुसने नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये खतरा जरूर है कि कश्मीर की ही तरह बीजेपी दक्षिण भारत के राज्यों को भी केंद्र शासित प्रदेश न बना दे, क्योंकि ये वहां जीत नहीं सकते तो उसे यूटी बनाकर गवर्नर के जरिए शासन कर सकते हैं। उनके इस बयान को लेकर एमडीएमके के सांसद वाइको भी सेंथिल के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने कहा कि वे उनके बयान से सहमत हैं, क्योंकि वे सही हैं।
Chennai is sinking due to the misgovernance of DMK & and so is their level of discourse on the floor of the Parliament.
After calling our North Indian friends Pani Puri sellers, toilet constructors, etc., I.N.D.I. Alliance DMK MP, makes Gaumutra Jibes. @BJP4TamilNadu highly… pic.twitter.com/S13YzvDfsb
— K.Annamalai (@annamalai_k) December 5, 2023
कांग्रेस ने किया किनारा
लेकिन उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। कांग्रेस सांसद कार्ति चिंदबरम ने आपत्ति जताई है। कांग्रेसी सांसद कार्ति ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और असंसदीय है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपनी टिप्पणियां वापस लेनी चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर डीएमके नेताओं का यही रवैया रहा तो गौमूत्र वाले राज्यों में ही नहीं सांड वाले राज्यों में भी बीजेपी का परचम लहराएगा।
Very unfortunate choice of words. Unparliamentary. @DrSenthil_MDRD must forthwith apologize & withdraw his comments. https://t.co/2FRLYMUcFW
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) December 5, 2023
बीजेपी बोली- ये सनातनी परंपरा का अपमान
वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि उनका ये बयान सनातनी परंपरा का अनादर है। डीएमके को जल्द ही गौमूत्र के फायदों के बारे में पता चल जाएगा। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जो भी देश की भावनाओं से खेलने की कोशिश करेगा, उसे जनता से करारा जवाब देगी। बिहार बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि ऐसे लोगों को इलाज कराने की जरूरत है।
Commenting on the results of the five recent state assembly elections, I have used a word in a inappropriate way.
Not using that term with any intent,
I apologize for sending the wrong meaning across.
— Dr.Senthilkumar.S (@DrSenthil_MDRD) December 5, 2023
सेंथिलकुमार ने सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि इस बयान से मेरा ऐसा कोई इरादा नही था। उन्होंने कहा कि अब मैं दूसरे शब्दों का चयन करुंगा।
हाल ही में बीजेपी ने तीन राज्यों में हासिल की थी जीत
बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में हिंदी भाषी राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में जीत हासिल की थी वहीं दक्षिण राज्य तेलंगाना में बीजेपी को हार मिली थी। इनमें मिली जीत पर डीएमके सांसद के बोल बिगड़ गए और उनको लेकर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया।