spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

देश में फिर डराने लगा कोरोना वायरस, 41 देशों में फैला JN.1 वैरिएंट, भारत में 640 नए मामले आए सामने

देश में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है। ऐसा लग रहा है कि फिर से मास्क पहनने का दौर लौटने वाला है। अब कोरोना का JN.1 वैरिएंट भारत में तेजी से फैल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 640 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है।
देश में कोरोना के बढ़े आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 हजार 997 हो गई है। एक दिन पहले ये आंकड़ा 2 हजार 669 था। सिर्फ केरल में 2 हजार 606 एक्टिव मामले हैं। ये देश में सबसे ज्यादा है। यहां 21 दिसंबर को कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं। एक मरीज की मौत भी हुई है।
जयपुर में मिला 1 महीने का बच्चा संक्रमित
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसका इलाज जारी है। कर्नाटक में कोरोना के 105 और महाराष्ट्र में 53 मामले मिले हैं। यूपी के नोएडा में कई महीनों के बाद एक पॉजिटिव केस मिला है। डॉक्टर ने बताया कि 54 साल का मरीज हाल ही में नेपाल गया था। वो हरियाणा के गुरुग्राम में काम करता है।
41 देशों में फैला ये वैरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना का नया JN.1 वैरिएंट अब तक 41 देशों में फैल चुका है। फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में JN.1 के मामले सबसे ज्यादा हैं। वहीं भारत में नए वैरिएंट के 21 मामले हैं। डब्ल्यूएचओ ने JN.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट में शामिल किया है। मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है। इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है।

इसको लेकर एडवासरी जारी कर दी गई है। इसमें लोगों को भीड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है और दूरी बनाने को भी कहा गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts