spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बढ़ रही Corona की रफ्तार, देश में 4054 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट!

Coronavirus in India : देश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। सोमवार को देश में 312 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं। बता दें कि इनमें से कई मामले कोविड 19 के नए सब वेरिएंट JN.1 के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले बढ़कर 4054 हो गई हैं, जबकि केरल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज देश में कोविड-19 के 312 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मामले 128 केरल (Kerala Covid 19) से सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोविड के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 4054 हो गई है।

बता दें कि सोमवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना (Corona Active Cases) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 5,33,334 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई है। देश में मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बता दें कि देश में 4 करोड़ 44 लाख 71 हजार 860 मरीजों ने कोरोना से ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत हो गई है। साथ ही अब तक COVID-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ से ज्यादा लगाई जा चुकी हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts