Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। सोमवार को देश में 127 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले बढ़कर 1,828 हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज देश में कोविड-19 के 127 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 1828 हो गई है।
यह भी पढ़ें : शरिया कानून को लेकर इटली की PM GIORGIA MELONI का बड़ा बयान, चरमपंथियों को दिया साफ संदेश!
बता दें कि सोमवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के मामले 4 करोड़ 50 लाख 4 हजार 816 हो गए हैं, जबकि 5,33,317 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवाई है।
रिकवरी रेट में हुआ इजाफा
वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। देश में 4 करोड़ 44 लाख 69 हजार 931 मरीजों ने कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत हो गई है। साथ ही अब तक COVID-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ से ज्यादा लगाई जा चुकी हैं।