मिजोरम विधानसभा चुनाव का परिणाम अब 3 दिसंबर को बजाय 4 दिसंबर को आएगा। यानी कि रविवार को वोटों की गिनती नहीं होगी आगले दिन मतलब सोमवार को मिजोरम विधानसभा के नतीजे सामने आएंगे।
- विज्ञापन -Date of counting for #MizoramElections2023 has been changed from Sunday to Monday
Details here: https://t.co/XeEKklerRn— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) December 1, 2023
आयोग ने इसलिए बदली तिथि
बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी, मतगणना 3 दिसंबर यानी रविवार को होनी थी। राज्य में 77.04% मतदान हुआ था। 3 दिसंबर को काउंटिंग के विरोध में एनजीओ कॉर्डिनेशन कमेटी, सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन और मिजो जिरलाई पॉल जैसे संगठन प्रदर्शन कर रहे थे।
लगातार हो रही थी मांग
मिजोरम में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं। रविवार ईसाइयों के लिए पवित्र दिन है और ईसाई समुदाय कई धार्मिक कार्यक्रम करता है। मतगणना की वजह से इनमें बदलाव करना पड़ेगा, इसलिए इन लोगों की मांग थी कि रविवार के दिन राज्य में वोट काउंटिंग न कराई जाए।
GE to MLA, 2023 atana vote chhiar hun tura ruat December ni 3, 2023 (Pathianni) chu Election Commission of India (ECI) chuan December ni 4, 2023 (Thawhtanni) ah a sawn. pic.twitter.com/EfFU6FwNaT
— Chief Electoral Officer #Mizoram (@ceomizoram) December 1, 2023
चुनाव आयोग को लिखा था पत्र
इस राज्य की कुल आबादी करीब 11 लाख हैं, जिनमें से 9.56 लाख ईसाई धर्म को मानने वाले लोग हैं। आज इन लोगों ने राजभवन के पास एक रैली की। जिसमें एनजीओसीसी के चेयरमैन लालह्म छुआना ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि पॉलिटिकल पार्टी, चर्चों और एनजीओ ने चुनाव आयोग से कई बार मतगणना की तारीख बदलने की अपील की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नही दिया था।
मिजोरम की राजधानी आइजोल में 65 साल के एक्टिविस्ट लालबियाकथंगा वोटिंग वाले दिन यानी कि 7 नवंबर की सुबह भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने मांग की थी कि चुनाव आयोग को 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग का दिन बदलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि 3 दिसंबर को रविवार है। अगर तारीख नहीं बदली गई तो इसके लिए चर्च के कार्यक्रम बदलने पड़ेंगे।
इन सबको देखते हुए चुनाव आयोग ने मिजोरम में होने वाले मतगणना की तारीख को बदल दिया है। इसको लेकर राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने आयोग को पत्र भी लिखा था। आयोग ने अपने बयान में कहा कि रविवार का दिन ईसाईयों के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसे देखते हुए सोमवार को वोटों की गिनती होगी।