शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आज हम एक नया ‘भारत-ओमान संयुक्त दृष्टिकोण, भविष्य के लिए एक साझेदारी’ अपना रहे हैं। बता दें किइससे पहले पीएम मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Sultan Haitham Bin Tarik of Oman arrive at Hyderabad House in Delhi to hold bilateral talks
PM Modi will also host a luncheon in Sultan Haitham Bin Tarik's honour. pic.twitter.com/QWeN566pu5
— ANI (@ANI) December 16, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि इस संयुक्त दृष्टिकोण में 10 अलग-अलग क्षेत्रों में काम को लेकर सहमति बनी है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि संयुक्त दृष्टिकोण हमारी साझेदारी को एक नया और आधुनिक आकार देगा।
सीईपीए समझौते को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि सीईपीए समझौते पर चर्चा चल रही है और चर्चा के दो दौर सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी है। जल्द ही इस समझौते पर हस्ताक्षर कर लेंगे।
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक की पहली राजकीय यात्रा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने ओमान के सुल्तान से कहा, मुझे भारत में आपका स्वागत करे हुए खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री ने इसे ऐतिहासिक इसलिए बताया, क्योंकि 26 साल बाद कोई ओमान के सुल्तान भारत आए हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I am happy to welcome you to India. Today is a historic day in Oman-India relations as after 26 years, the Sultan of Oman has come to India on a state visit and I have got the opportunity to welcome you. On behalf of the people of… https://t.co/znODa2xyzp pic.twitter.com/HLKivoXnyn
— ANI (@ANI) December 16, 2023
इस प्रतिनिधि स्तर की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और विदेश सचिव विनय क्वात्रा भी मौजूद थे।