spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi AQI : दिल्ली NCR को जहरीली हवा से मिली राहत, बारिश के बाद 400 पहुंचा AQI !

Delhi AQI Today: कई दिनों बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते कुछ दिनों से जहरीली हवा के कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियां हो रही थी। दिल्ली के हर इलाके में हवा इतनी खराब हो चुकी थी कि सांस लेना मुश्किल हो रहा था। हालांकि गुरुवार रात हुई बारिश से ने लोगों को राहत पहुंचाई है।

गुरुवार रात हुई बारिश से राजधानी का AQI लेवल कम हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई लेवल 400 पर आ गया है, जो बीते गुरुवार जो गुरुवार को 500 के पार था। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद वायु प्रदूषण में और सुधार हो सकता है।

Delhi AQI : दिल्ली NCR को जहरीली हवा से मिली राहत, बारिश के बाद 400 पहुंचा AQI !

नवंबर से पहले ही दिल्ली की हवा धीरे-धीरे खराब होती जा रही थी। इसके बाद गुरुवार को हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है।

गोपाल राय ने किया सिंघु बॉर्डर का निरीक्षण

आपको बता दें कि गुरुवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अन्य मंत्रियों के साथ दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए सिंघु बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों के एंट्री रजिस्टर की जांच की, साथ ही बार्डर पर तैनात जवानों से बात की।

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए गुरुवार रात को दिल्ली सरकार के मंत्री सड़कों पर उतरे। राजस्व मंत्री आतिशी ने गाजीपुर, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कापसहेड़ा बार्डर, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुग्राम बार्डर और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने शाहदरा का निरीक्षण किया।

फूलों के ट्रकों को भी एंट्री नहीं

गाजीपुर बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने कई भारी वाहन जिनमें गैर-जरूरी वस्तुएं थी, उन्हें वापस भेजा गया। इस दौरान फूल मंडी जा रहे ट्रकों को भो नहीं जाने दिया गया। मंत्री आतिशी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गैर जरूरी सामान ले जा रहे भारी वाहनों को भी दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। यही देखने के लिए वह गाजीपुर बार्डर आई हैं। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर आ रहे फूलों से भरा एक ट्रक रोका। आतिशी ने कहा कि फूल जरूरी वस्तु में नहीं आता, इसलिए उस ट्रक को लौटाया गया।

मंत्रियों को मिली इन जिलों की कमान

आपको बता दे की पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के साथ संयुक्त बैठक की थी। बैठक में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में लागू ग्रेप-4 के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे। सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

Delhi AQI : दिल्ली NCR को जहरीली हवा से मिली राहत, बारिश के बाद 400 पहुंचा AQI !

बता दें कि गोपाल राय को उत्तर एवं उत्तर पूर्व जिला, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिला, राजस्व मंत्री आतिशी को पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिला, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को दक्षिण और नई दिल्ली, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को सेंट्रल और शाहदरा और समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद को उत्तर-पश्चिम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts