Delhi AQI Today: कई दिनों बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते कुछ दिनों से जहरीली हवा के कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियां हो रही थी। दिल्ली के हर इलाके में हवा इतनी खराब हो चुकी थी कि सांस लेना मुश्किल हो रहा था। हालांकि गुरुवार रात हुई बारिश से ने लोगों को राहत पहुंचाई है।
गुरुवार रात हुई बारिश से राजधानी का AQI लेवल कम हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई लेवल 400 पर आ गया है, जो बीते गुरुवार जो गुरुवार को 500 के पार था। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद वायु प्रदूषण में और सुधार हो सकता है।
नवंबर से पहले ही दिल्ली की हवा धीरे-धीरे खराब होती जा रही थी। इसके बाद गुरुवार को हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है।
गोपाल राय ने किया सिंघु बॉर्डर का निरीक्षण
आपको बता दें कि गुरुवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अन्य मंत्रियों के साथ दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति जानने के लिए सिंघु बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों के एंट्री रजिस्टर की जांच की, साथ ही बार्डर पर तैनात जवानों से बात की।
GRAP-4 के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पर्यावरण मंत्री @AapKaGopalRai Ground Zero पर उतरे।
ग्रैप-4 के नियम के तहत दिल्ली में BS-3 की Petrol और BS-4 की Diesel गाड़ियों पर प्रतिबंध है। pic.twitter.com/xM8WmuCWH8
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2023
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए गुरुवार रात को दिल्ली सरकार के मंत्री सड़कों पर उतरे। राजस्व मंत्री आतिशी ने गाजीपुर, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कापसहेड़ा बार्डर, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुग्राम बार्डर और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने शाहदरा का निरीक्षण किया।
फूलों के ट्रकों को भी एंट्री नहीं
.@AtishiAAP At Ghazipur Border right now, inspecting incoming vehicles from UP, to check compliance with the implementation of rules to control air pollution. pic.twitter.com/XxcTI9HGsj
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2023
गाजीपुर बॉर्डर के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने कई भारी वाहन जिनमें गैर-जरूरी वस्तुएं थी, उन्हें वापस भेजा गया। इस दौरान फूल मंडी जा रहे ट्रकों को भो नहीं जाने दिया गया। मंत्री आतिशी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गैर जरूरी सामान ले जा रहे भारी वाहनों को भी दिल्ली में एंट्री दी जा रही है। यही देखने के लिए वह गाजीपुर बार्डर आई हैं। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर आ रहे फूलों से भरा एक ट्रक रोका। आतिशी ने कहा कि फूल जरूरी वस्तु में नहीं आता, इसलिए उस ट्रक को लौटाया गया।
Transport Minister @KGahlot at Ground ZERO, checking the incoming trucks from Haryana at Gurugram border, sensitising many truck drivers. Many trucks being Challaned.
He instructed local officers to ensure new ways of awareness, for areas in Gurugram so that trucks know… pic.twitter.com/2tD9uGJngt
— AAP (@AamAadmiParty) November 9, 2023
मंत्रियों को मिली इन जिलों की कमान
आपको बता दे की पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों के साथ संयुक्त बैठक की थी। बैठक में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में लागू ग्रेप-4 के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरेंगे। सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि गोपाल राय को उत्तर एवं उत्तर पूर्व जिला, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम जिला, राजस्व मंत्री आतिशी को पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिला, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को दक्षिण और नई दिल्ली, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को सेंट्रल और शाहदरा और समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद को उत्तर-पश्चिम जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।