spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi AQI Today : बदलने वाली है दिल्ली की हवा, मौसम विभाग ने जताई बारिश की आंशका!

Delhi AQI Today : राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर अब भी प्रदूषण की चपेट में है। प्रदूषण के स्तर में किसी तरह की गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली एनसीआर (Delhi AQI Today) की हवा आज भी जहरीली बनी हुई है। कई शहरों का एक्यूआई 400 के पार है। 26 नवंबर की सुबह 8 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 480 के पार चला गया था।

मौसम विभाग ने 26 नवंबर को दिल्ली की हवा और भी ज्यादा खराब होने की आशंका जताई थी। इसके साथ ही बारिश का भी अनुमान लगाया था। वहीं 27 नवंबर के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट हो सकती है। हालांकि, अब भी दिल्ली के इलाकों का एक्यूआई (Delhi AQI Today) 400 के पार है।

दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार AQI

Delhi AQI Today

दिल्ली सुबह करीब 12 बजे ओवरऑल एक्यूआई (Delhi Pollution) 400 के पार है। पंजाबी बाग 447, मुंडका 450, वजीरपुर में 460, अशोक विहार में 441, रोहिणी 426, आरके पुरम में 390, बुराड़ी क्रॉसिंग 405, नेहरू नगर 430, सोनिया विहार 433, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 355, जहांगीरपुरी 454 और शादीपुर में एक्यूआई 404 पर रहा।

दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर है। वहीं बीते शनिवार को धूप निकलने के बाद से AQI में थोड़ा सुधार हुआ था। लेकिन अभी भी हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts