Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामाला सामने आ रहा है, जहां विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने के आरोपी प्रवेश वर्मा की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आप सांसद संजय सिंह ने ED दफ्तर पहुंचकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ईडी दफ्तर पहुंचकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
सांसद संजय सिंह पहुंचे ED दफ्तार
दिल्ली चुनाव में ‘कैश’ की राजनीति आपको बता दें कि बुधवार से ही आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा को घेर रही है और चुनाव में कैश की एंट्री को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है।
अपनी ही पार्टी के पार्षद पर भड़कीं महापौर, बोली- बदमाशी करोगे, तो अभी दिक्कत…
CM आतिशी ने लगाया आरोप
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर महिलाओं को ₹1,100 बांटे जा रहे हैं।
हम इस मामले की दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।
– @AtishiAAP pic.twitter.com/hmpgK0ttCS
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
सीएम आतिशी ने कहा कि प्रवेश वर्मा को सांसद रहते जो सरकारी बंगला मिला था, उसमें अलग-अलग झुग्गियों से महिला मतदाताओं को बुलाया जाता था। आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। मैं ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को बताना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर करोड़ों रुपए कैश पड़े हैं। अगर वो अभी चले गए तो बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी।
प्रवेश वर्मा की तरफ से आई सफाई
#WATCH | Delhi: On the allegations of Delhi CM Atishi, BJP leader Parvesh Verma says "Yesterday, I saw the tweet of Arvind Kejriwal and today I heard the press conference of the temporary CM of Delhi. AAP MP Sanjay Singh is also roaming around my house. Rashtriya Swabhiman… https://t.co/1M5GKHng51 pic.twitter.com/neZBsKY4Bi
— ANI (@ANI) December 25, 2024
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा कहते हैं, कल मैंने अरविंद केजरीवाल का ट्वीट देखा और आज दिल्ली के अस्थायी सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी। आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं। अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर सफाई देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, मेरे पिता ने 25 साल पहले राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था बनाई थी। गुजरात में आए दो भूकंप के बाद हमने वहां दो गांव बसाए थे। हमने वहां 2 हजार से ज्यादा घर बनाए थे।
कुंवारे लड़को को फंसाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दुल्हन समेत चार गिरफ्तार