Delhi NCR AQI : चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात… यही हाल दिल्ली में प्रदूषण का है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR AQI Update) की हवा एक बार फिर जहरीली होती नजर आ रही है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद उम्मीद थी की लोगों को साफ हवा नसीब होगी लेकिन ये बारिश भी दिल्ली की आबोहवा में घुले जहर को कम करने में असफल रही। एक बार फिर राजधानी के लोग साफ हवा में सांस लेने को तरस गए हैं।
नवंबर की शुरुआत से पहले ही दिल्ली की हवा में जहरीली (Delhi Pollution) होना शुरू हो गई थी। और नवंबर में दिल्ली एनसीआर का हाल बेहद खराब हो गया था। पूरे नवंंबर दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया था। बीच में हुई बरसात ने प्रदूषण के स्तर को कम जरूर किया था लेकिन फिर वही हाल हो गया है।
लोग झेल रहे पर्यावरण की दोहरी मार
अब दिसंबर की शुरुआत में भी दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई (Delhi NCR AQI Level) 400 के पार दर्ज किया गया है। इस समय दिल्ली एनसीआर की जनता पर्यावरण के दोहरे मार को झेल रही है। एक तरफ प्रदूषण ने लोगों का दम घोट रखा है तो वहीं दूसरी तरफ ठंड नई मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है।
दिल्ली में 400 के पार AQI
आज सुबह 7 बजे के दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। वहीं, दिल्ली के अधिकतर इलाकों में भी एक्यूआई 400 के पार रहा है। दिल्ली के आनंद विहार में शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक्यूआई 407, द्वारका सेक्टर-8 में 400, जहांगीरपुरी में 402, लोधी रोड में 349, रोहिणी में 400, वजीरपुर में 423 और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक्यूआई 381 दर्ज किया गया है।
NCR की हवा में भी जहर
दिल्ली के अलावा एनसीआर (Delhi NCR Pollution) की हवा भी काफी खराब स्थिति में बनी हुई है। फरीदाबाद में 380, गुरुग्राम में 330, नोएडा में एक्यूआई 360, ग्रेटर नोएडा में 376, गाजियाबाद में 340 एक्यूआई दर्ज किया गया है। पिछले चौबीस घंटे के भीतर प्रदूषण के इंडेक्स में 108 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई है।