spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इंद्रपुरी में इतने करोड़ की लागत से बनेगा नया फुटओवर ब्रिज, बांसुरी स्वराज ने बताई इसकी खूबियां

Delhi News: दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत हुई, जब केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक नए फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। इस दौरान नई दिल्ली लोकसभा सीट की सांसद बांसुरी स्वराज भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। इस परियोजना के जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित और आधुनिक यातायात सुविधा मिलेगी, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

 सांसद बांसुरी स्वराज ने क्या कहा?

परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए सांसद बांसुरी स्वराज ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह नया फुटओवर ब्रिज 58 साल पुराने जर्जर पुल की जगह लेगा। 1966 में बने मौजूदा पुल की हालत काफी खराब हो चुकी है, जिसे देखते हुए इस नए निर्माण कार्य का प्रस्ताव रखा गया है। यह नया फुटओवर ब्रिज नारायणा गांव, नारायणा विहार, इंद्रपुरी, बुधनगर से कृषिकुंज उषा रोड तक के करीब 6 लाख लोगों को जोड़ेगा। इस नए प्रोजेक्ट में दिव्यांगों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है।

कार की तलाशी लेने पर भड़की सपा सांसद की बेटी, CO पर लगाया ये बड़ा आरोप, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

‘पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में भूमिका निभाएगा’

सांसद ने कहा कि पैदल चलने वालों के साथ-साथ दोपहिया वाहन सवारों के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध कराया गया है। यह नया पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में देश के बुनियादी ढांचे और आधारभूत संरचना के विकास को नई गति मिली है।

शादी कर लौट रहे परिवार के साथ भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts