spot_img
Sunday, May 28, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi Private Schools Fees: अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों मनमानी! दिल्ली सरकार ने मांगी फीस स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी

Delhi Private Schools Fees: प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस महंगी होती है और अब बढ़ती महंगाई से दिल्लीवासियों को जल्द राहत मिल सकती है। दरअसल दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से फीस स्ट्रक्चर की पूरी जानकारी मांगी है। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को पूरी सूचना को वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश दिया है। जिसे प्राइवेट स्कूलों को 10 दिनों के अंदर अंदर फीस स्ट्रक्चर की जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

स्कूलों से मांगी डिटेल रिपोर्ट

बता दें कि हर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस ऑर्डर के अनुपालन की डिटेल्ट रिपोर्ट अगले 15 दिनों में सबमिट करनी होगी। साथ ही इस आदेश का पालन नहीं करने की स्थिति में स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दिल्ली सरकार ने दिया आदेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों द्वारा ज्यादा फीस चार्ज करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। RTI और अन्य माध्यमों से शिकायतें मिली तो इसके बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने ज्यादा फीस चार्ज करने के मामले में प्राइवेट स्कूलों के लिए ये ऑर्डर जारी किया है।

यह भी पढ़ें :-महिला पहलवानों की सुनवाई के दौरान कोर्ट में उठे तगड़े सवाल

अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद अब फीस को लेकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। क्योंकि स्कूलों के ज्यादा फीस वसूलने से बच्चों की पढ़ाई पर खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है और पेरेंट्स की जेब पर भी इसका खासा असर हो रहा है। लेकिन अब दिल्ली सरकार के इस एक्शन के बाद लोगों को आशा की किरण दिखाई दे रही है।

 

यह भी पढ़ें :- देश दुनिया की ताजा खबर यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts