spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

18 महीने के बाद जेल से बाहर आए सत्येंद्र जैन, बोले- आग का दरिया है, जेल जाना पड़ेगा…

Satyendar Jain bail: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी है। कोर्ट में पेश होते हुए सत्येंद्र जैन ने कोर्ट के फैसले पर ‘सत्यमेव जयते’ कहा। उनकी पत्नी पूनम जैन ने भी कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई। आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने कोर्ट के इस फैसले को ‘सत्य की जीत’ बताया। जेल के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी नेता बाहर आ गए हैं। हम सारे काम पूरे करेंगे।

‘आग का दरिया है, इसलिए जेल जाना पड़ेगा’

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वे यमुना नदी को साफ करेंगे। अरविंद ने पहले ही कहा था कि यह आग का दरिया है, इसलिए जेल जाना पड़ेगा। आज इस देश के आम आदमी ने जनता की पार्टी बनाई है। उन्होंने देश के बारे में सोचने के लिए बनाई है। मनीष सिसोदिया ने स्कूल बनवाए, तो उन सच्चे नेताओं की कौन परवाह करेगा। अगर मैं यमुना को साफ कर दूं, तो उनकी कौन परवाह करेगा।”

बहराइच में बुलडोजर की दस्तक? लाल निशान, अवैध निर्माण और बढ़ती दहशत

‘आतिशी हार्वर्ड से पढ़कर आई हैं उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा’

उन्होंने आगे कहा कि, “आप चिंता मत करो। अरविंद केजरीवाल जी बाहर आ गए हैं। मनीष जी पहले ही बाहर आ चुके हैं। संजय सिंह बाहर आ चुके हैं। मैं भी बाहर आ चुका हूं। मैं सभी लंबित काम पूरे करूंगा।” जब वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने सीएम आतिशी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, “आतिशी हार्वर्ड से पढ़कर आई हैं। उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा।” यह सुनकर सिसोदिया और संजय सिंह हंसने लगे।

CM आतिशी सत्येंद्र जैन को रिसीव करने पहुंची जेल

सीएम आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह भी उन्हें रिसीव करने पहुंचे। ये तीनों जेल गेट के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। बाहर आते ही उन्होंने मनीष सिसोदिया को गले लगाया। इसके बाद उन्होंने संजय सिंह को भी गले लगाया और सीएम आतिशी का अभिवादन किया। जेल के बाहर सत्येंद्र जैन के समर्थक उनके लिए नारे लगाते नजर आए।

बहराइच हिंसा में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सभी आरोपियों को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts