spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दिल्ली में बढ़ा ‘गला घोटू गैंग’ का आतंक, घटना का Video देख सड़कों पर निकलने से लगने लगेगा डर 

Delhi Gala Ghotu Gang: देश की राजधानी दिल्ली से रुह कंपा देने वाला एक वीडियो सामने आया है। पिछले कुछ समय में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हर दिन अलग-अलग इलाकों से हत्या और लूट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब ऐसा ही एक मामला दिल्ली के पालम इलाके से लूट का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है। दिल्ली में गला घोटू गैंग सक्रिय हो गया है जो लूट की वारदात को अंजाम देता है। गला घोटू गैंग द्वारा की गई लूट की वारदात का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

गला घोटू गैंग ने युवक को लूटा

दरअसल, यह पूरा मामला दिल्ली के पालम इलाके में 1 अक्टूबर की देर रात का बताया जा रहा है, जहां गला घोटू गैंग ने एक युवक का पीछा कर उसका गला घोंट दिया और युवक का बैग लूट लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक के बैग में 400 रुपये थे। इस पूरी लूट की वारदात का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि 4-5 बदमाशों का गैंग एक युवक का पीछा करता है और फिर अचानक पीछे से युवक के गले में कपड़ा बांध देता है। इसके बाद गिरोह युवक का गला घोंटकर उसे सड़क किनारे ले जाता है और लूट की वारदात को अंजाम देता है।

देखें वीडियो..

मेले में गई लड़की के साथ गैंगरेप, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 2 बालिग और 2 नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी वीडियो में गला घोटू गिरोह के लुटेरे सुवासन रोड पर एक युवक का धीरे-धीरे पीछा करते और पीछे से तेजी से युवक का गला घोंटते नजर आए। जानकारी के अनुसार युवक से लूटपाट करने के बाद बाकी साथी भाग गए।

ट्रायल के बहाने कार लेकर हुए थे फरार, इस तरह से पुलिस ने शातिरों को किया गिरफ्तार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts