दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है। काफी दिनों बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में कमी देखने को मिली है। पिछले दो दिनों में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। आज यानी रविवार सुबह 7 बजे, दिल्ली का एक्यूआई 290 दर्ज किया है। जबकि शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और गुरुवार को 419 रिकॉर्ड किया गया था।
दिल्ली में Trucks की Entry पर प्रतिबंध था, उसे हटा दिया गया है।
अभी तक केवल Electric, CNG, Essential Services and Goods वाले Trucks को हटा दिया गया है।
BSIII Petrol, BSIV Diesel पर पर
प्रतिबंध जारी है।– @AAPKaGopalRai pic.twitter.com/QtgmvbnPcO
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 19, 2023
दिल्ली में प्रदूषण में आई कमी
प्रदूषण कम होता देख 14 दिन बाद दिल्ली से ग्रैप-4 के तहत लगे प्रतिबंध हटा दिया गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इसे 5 नवंबर को लागू किया गया था। वहीं शहरों में कंस्ट्रक्शन वर्क और ट्रकों की इंट्री पर रोक हट गई। उधर सोमवार से दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है।
ये प्रतिबंध भी हटा
बता दें कि प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने 8 नवंबर को स्कूलों में 10 दिन के विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी थी। लेकिन BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर बैन अभी भी लागू। वायु प्रदूषण का स्तर कम होता देख दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। ग्रैप-4 प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, लेकिन मैं दिल्ली के लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध करता हूं।