- विज्ञापन -
Home Trending Diwali पर लगी प्रदूषण की नजर, देश के इन राज्यों में पटाखे...

Diwali पर लगी प्रदूषण की नजर, देश के इन राज्यों में पटाखे बैन!

Diwali 2023 : देश के कई राज्य वायु प्रदूषण की चपेट में है। राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर (Delhi NCR) भी इससे जूझ रहा है। इन दिनों राजधानी दिल्ली में केवल स्मॉग नजर आ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा लोगों को आंखों में जलन भी महसूस हो रही है। सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार बैठकें भी कर रही है, जिसके तहत अब नए दिशा-निर्देश (Diwali Guidelines) भी लागू किए जा रहे हैं।

- विज्ञापन -

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई राज्यों में पटाखे की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं कई राज्यों में इसके लिए समय सीमा तय की गई है। वहीं मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भी बोरियम युक्त पटाखों पर बैन लगाने का आदेश दिया था।

Diwali Guidelines

दिवाली के समय हर साल उत्तर भारत प्रदूषण की चपेट में रहता है ऐसे में हर साल यह नियम लागू किए जाते हैं हालांकि इस बार प्रदूषण का स्टार पहले से काफी ज्यादा है। उत्तर भारत का एकयूआई खतरे के निशान को पार कर गया है।

हाल ही में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिवाली के दौरान सभी प्रकार के पटाखे पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। पर्यावरण मंत्री ने कहा की प्रबंध में पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री, ऑनलाइन डिलीवरी और किसी भी प्रकार के पटाखे को फोड़ना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में पुलिस को पटाखों के लिए लाइसेंस जारी न करने का आदेश भी दिया था।

मुंबई हाई कोर्ट (Mumbai) ने भी नगर पालिका अधिकारियों और पुलिस को यू सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि दिवाली तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जाएं। वही महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी पटाखे रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक फोड़े जा सकेंगे। साथ ही पटाखे की अधिकृत दुकान रात 11:00 बजे तक खुली रह सकती हैं।

कर्नाटक (Karnataka) में भी रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पटाखे फोड़े जा सकेंगे। कर्नाटक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने नॉन इको फ्रेंडली पटाखे (Non Eco friendly Crakers) बेचने वालों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। इसके लिए एक विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। केरल (Kerala) में भी पटाखे फोड़ने की अनुमति रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक के बीच होगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस के सामने Elvish Yadav की सिट्टी पिट्टी गुल, आधी रात को हुई पूछताछ !

पंजाब (Punjab) सरकार ने भी केवल दिवाली, गुरु पर्व, क्रिसमस और नए साल पर सीमित समय के दौरान ग्रीन पटाखे की बिक्री की घोषणा की है। इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। पंजाब में रात 8 से 10 बजे तक पटाखे जलाए जा सकेंगे।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस बार की दिवाली (Diwali) क्यूआर कोड वाली ग्रीन पटाखों की होगी। बिहार सरकार ने भी दिवाली के मौके पर वायु प्रदूषण को खत्म करने के लिए राजधानी पटना समेत कई जिलों में ग्रीन पटाखे समेत सभी तरह के पटाखे पर बैन लगा दिया है। वहीं अन्य शहरों और ग्रामीण इलाकों में रात 8 बजे से 10 बजे तक केवल हरित पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

राज्य सरकारों द्वारा यह आदेश खराब वायु गुणवत्ता वाले शहरों के लिए जारी किया गया है। इसके जरिए प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी मदद मिलेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version