Doda Bus Accident : जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई इस घटना में काम से कम 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर है। वही हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है।
बता दे कि डोडा में यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर 300 फूट नीचे चिनाब नदी की खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 36 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं वहीं 19 यात्रियों इस हादसे में घायल हो गए है।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस हादसे (Jammu Police) के कारणों का पता लगा रही है। फिलहाल कहा जा रहा है कि बस फिसलकर 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी और हादसे का शिकार हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि बस कथित तौर पर लगभग 40 यात्रियों को ले जा रही थी, यह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फीट नीचे गिर गई। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल बचाव अभियान जारी है। शवों को लगातार निकाला जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा, प्रभावित व्यक्तियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त और जिला प्रशासन को निर्देश दिया।