- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh छलकाए जाम,आपकी पुलिस नाकाम ‘‘लक्ष्मी मैडम’’ एक नज़र इधर भी

छलकाए जाम,आपकी पुलिस नाकाम ‘‘लक्ष्मी मैडम’’ एक नज़र इधर भी

नोएडा न्यूज़-नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी चैहान अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाती है, लेकिन ऐसा लगता है कि नोएडा पुलिस कमिश्नर साहिबा के मिजाज़ का समझ नहीं पाई।

- विज्ञापन -

दरअसल थाना सेक्टर-63 इलाके में वजीदपुर पैट्रोल पंप के पास शाम होते ही खुला मैदान शराबियों का अड्डा बन जाता है, पुलिस से बेखौफ़ शराबी खुले आसमान के नीचे जाम छलकाते है और पुलिस सबकुछ देखकर भी अनजान बन जाती है।

नोएडा न्यूज़-सेक्टर-63 थानाक्षेत्र में वजीदपुर में अंग्रेजी शराब का ठेका है और उसके ठीक सामने एक खाली मैदान नुमा पार्क है, पार्क कहे या फिर शराबियों का अड्डा, क्योंकि शाम होते ही यहां पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है,

जबकि इसके आसपास काॅरपोरेट आॅफिस और कई बड़े शो-रूम भी है और इसमें बड़ी संख्या में फीमेल स्टाफ भी काम करता है। दिक्कत इस बात की है कि फीमेल स्टाफ को शराबियों के बीच से ही होकर गुज़रना पड़ता है।

जबकि शराब के ठेके से महज़ 500 कदम की दूरी पर इलेक्ट्रिनिक सिटी पुलिस चैकी भी है, जहां का स्टाफ खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है।

ठेलों और मुंडेरों पर बनते है जाम पर जाम, पुलिस जानकर भी अनजान

शराब के ठेके के आसपास चाट-पकौड़ी, अंडों और नाॅनवेज के ठेले लगते है, बस यही है शराब के शौकीनों के अड्डे। दरअसल खुले में शराब पीकर कानून का मखौल उड़ाने वाले लोगो को चखने के साथ साथ गिलास पानी और बीड़ी सिगरेट की सारी सुविधा मिल जाती है

ये ठेले वाले शराब पिलानें के नाम पर चखने में ही एक्सट्रा पैसा जोड़कर नशे में चूर शराबी के हाथ में थमा देते है। शराब पीने के बाद सड़क किनारे हो-हल्ला और गाली गलौच पूरे माहौल को खराब कर रहा है, सबसे बड़ी परेशानी उन लोगो के सामने आती है, जो यहां से गुजरते है।

चैकी पुलिस के तो कहने ही क्या, रात में 8 बजे से पहले पुलिस की सरकारी गाड़ी और फैंटम वहां से गुज़र जाएगी, लेकिन किसी को कुछ कह दे ऐसी उनकी मजाल कहां, क्योंकि कड़वा सच ये है कि पुलिस वाले भी फ्री में चाट-पकौड़ी का चटखारा ले लेते है।

पुलिस वाले मयखाने बने ठेलों की तरफ़ देखते ज़रूर है, लेकिन कार्रवाई करने के बजाए चुपचाप निकल जाते है। हां रात में 8 बजे के बाद चैकी पुलिस पर तैनात पुलिसकर्मी शराब के ठेकों के आसपास फिल्मी अंदाज़ में छापेमारी की खानापूर्ति करते है, कुछ लोगो को पकड़ भी लेंगे और फिर पुलिस चैकी में ले जाने के बाद सेटिंग-गेटिंग से शराबी को पुलिस चैकी से कर देंगे गेट-आउट।

लक्ष्मी मैडम एक नज़र इधर, ताकि लोग जाएं सुधर

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी चैहान से वजीदपुर शराब के ठेके के आसपास कारोबार करने वालों को काफी उम्मीदें है, क्योंकि शाम के बाद जो वहां के हालात बनते है उससे

परेशानियों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। जाहिर है कि अगर पुलिस कमिश्नर थाना सेक्टरघ्-63 और स्थानीय पुलिस चैकी को छोड़कर किसी दूसरें थाना पुलिस को आदेश करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version