- विज्ञापन -
Home भारत ड्राइवर को अचानक आया पैरालिसिस अटैक, भागलपुर में यात्री से भरा बस...

ड्राइवर को अचानक आया पैरालिसिस अटैक, भागलपुर में यात्री से भरा बस झील में घुसा

बिहार के भागलपुर में शनिवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस चालक को आचनक पैरालिसिस (लकवा) मार दिया। इसी वजह से हादसा हुआ है। घटना परवत्ता थाना क्षेत्र स्थित जगतपुर झील के पास की है।

- विज्ञापन -

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस तेज रफ्तार से आ रही थी। आचनक बस चालक को पैरालिसिस (लकवा) मार दिया, जिससे बस बेकाबू हो गए, चालक बस को काफी कंट्रोल करने की कोशिश किया, लेकिन वह अपने कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया। हालांकि इस घटना में बस पर सवार किसी भी यात्री के चोटिल या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बस पर कुल बीस लोग सवार थे। सभी भागलपुर से बेगूसराय के तरफ जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक का आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इधर घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को भी दी।

बस नवगछिया के जगतपुर झील होते हुए जा रही थी। इसी दौरान अचानक जगतपुर झील के समीप चालक को लकवा मार दिया। जिससे बस बेकाबू हो गए चालक बस को रोकने की काफी प्रयास किया, लेकिन बस खाई में जा गिरा। इस पूरी घटनाक्रम में बस चालक ने बड़ी सूझ-बूझ से गाड़ी में सवार यात्रियों को कुछ भी नहीं होने दिया। बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं।

घटना के बाद लोगों ने की यात्रियों की मदद

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद सैकड़ो के तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। बस में फंसे यात्रियों को निकालने में राहगीरों ने भी काफी मदद की 10 मिनट के अंदर सभी राहगीरों को बस से निकाल लिया गया किसी राहगीरों को कुछ नहीं हुई है। हालाकि आशिक चोट कुछ लोगों को आई है। बस चालक को स्थानीय लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परबत्ता पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक यात्री को बस से बाहर निकाल लिया गया था। पुलिस ने बताया कि अचानक ड्राइवर को पैरालिसिस (लकवा) मार दिया। ड्राइवर ने बस को नियंत्रण में लेकर धीरे-धीरे रोड के किनारे किया, लेकिन बस खड्डे में जा घुसे, सभी लोग सुरक्षित है ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सभी लोग अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गए हैं। क्रेन के मदद से बस को बाहर निकाला जा रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version