- विज्ञापन -
Home भारत दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, जानें कक्षा 6...

दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, जानें कक्षा 6 से 12 तक स्कूल खुलेंगे या नहीं?

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है। ये आदेश कक्षा 6वीं से 12वीं के लिए लागू नहीं होता, लेकिन 6वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि​ राजधानी में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है। बढ़ता प्रदूषण बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। जिसके चलते दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है।


बता दें कि दिल्ली में पहले से ही प्राइमरी स्कूलों को दो दिनों तक बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन प्रदूषण के खतरे को देखते हुए इस तारीख को 10 नवंबर तक कर दिया गया है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली-NCR के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच गया है। दिल्ली जहरीली धुंध की मोटी परत में लिपटी हुई है। यहां हवा की गुणवत्ता लगातार “गंभीर श्रेणी” में बनी हुई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version