- विज्ञापन -
Home भारत चीन में भूकंप से भारी तबाही, तेज झटकों से ऊंची-ऊंची इमारतें ढही,...

चीन में भूकंप से भारी तबाही, तेज झटकों से ऊंची-ऊंची इमारतें ढही, अब तक 118 लोगों की मौत

चीन में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है। तेज भूकंप के झटके के चलते जान और माल का भारी नुकसान हुआ है। चीन के नॉर्थ वेस्ट में गांसू और किंघाई प्रांतों में कर देर रात तेज भूकंप आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। बताया जा रहा है कि इस भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान तक महसूस किए गए। कश्मीर में 24 घंटे में 11 झटके आ चुके हैं।

भूकंप से 118 लोगों की मौत
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की माने तो इस भूकंप से दोनों प्रांतों में करीब 118 लोगों की मौत चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस भूकंप के चलते गांसू में 107 और पड़ोसी प्रांत किंघाई में 11 लोग मारे गए हैं। भूकंप का केंद्र किंघाई से लगभग 5 किलोमीटर दूर गांसू के जिशिशान काउंटी में जमीन से 10 किमी नीचे था। इस भूकंप के चलते पानी और बिजली लाइनों को बड़ा नुकसान हुआ है।
चीन में हालात खराब
इसके साथ ही ट्रैफिक और संचार भी टूट गया है। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रेस्क्यू टीमों से अपील की है कि भूकंप से हताहत लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कोशिश की जाए। भूकंप के बाद, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कुल 1,440 फायर फाइटर्स को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। गांसू प्रांत और आसपास के प्रांतों से 1,603 फायर फाइटर्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
तस्वीरे आई सामने
भूकंप के बाद चीन से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो काफी भयावह है। उनमें कई ऊंची इमारतों को मलबे में तब्दील होते हुए देखा जा सकता है। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह की तलाश में भागते भी दिखे। आपात सेवाओं के कई वाहनों को लोगों की मदद के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भागते देखा जा सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version