- विज्ञापन -
Home भारत बिहार टॉपर घोटाला: ED की जमीन पर कब्जा करने वाले शिक्षा माफिया...

बिहार टॉपर घोटाला: ED की जमीन पर कब्जा करने वाले शिक्षा माफिया पर ED की छापेमारी

ED Raid on Education Mafiya

बिहार के वैशाली जिले में शिक्षा माफिया बच्चा राय के स्कूल कॉलेज समेत घर और कई ठिकानों पर ईडी द्वारा छापेमारी की गई…अभी बीते दिनों ही खबर आई थी कि शिक्षा माफिया बच्चा राय ने बिहार में ED की संपत्ति पर ही कब्जा कर लिया गया था…इस खबर के बाद ही ED ने बिहार टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय के खिलाफ भगवानपुर थाना में एक FIR पर दर्ज कराई थी और आज छापेमारी करने पहुंच गई…

ED ने आज क्यों की छापेमारी?

- विज्ञापन -

दरअसल बिहार में टॉपर शिक्षा घोटाले के आरोपी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के करीब 42 डिसमिल जमीन को ED ने जब्त कर लिया था…जब्त जमीन को शिक्षा माफिया बच्चा राय ने फिर से कब्जा कर लिया…जमीन कब्जा किए जाने के बाद ईडी ने भगवानपुर थाना में 18 नबवर जब्त जमीन को खाली कराने के लिए बिहार पुलिस से गुहार लगाई थी…

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई थी… इधर ED खुद एक्शन में आ गई है…ED की टीम ने अचानक माफिया के घर और कॉलेज सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर दी…ED ने भगवानपुर के किरतपुर राजाराम स्थित आवास और कॉलेज पर छापेमारी कर जांच कर रही है…

शिक्षा माफिया अमित कुमार उर्फ बच्चा राय ने जिस जमीन पर कब्जा किया था उस जमीन पर ED ने अपना बोर्ड में लगा रखा था…इसके बावजूद सुशासन बाबू के प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए शिक्षा माफिया ने जमीन पर कब्जा कर लिया…

Ruby Rai

2016 में हुआ था टॉपर घोटाला

साल 2016 में वैशाली जिले के भगवानपुर के विशुन राय महाविद्यालय तब सुखिर्यो में आ गया था…जब इंटर आर्ट्स परीक्षा में वैशाली के विशुन राय महाविद्यालय की छात्रा रूबी राय ने टॉप किया था…पत्रकारों द्वारा इंटरव्‍यू में उसने अपने आर्टस के विषय पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल सांइस’ कहते हुए बताया कि इसमें खाना बनाने की पढ़ाई होती है…

बच्‍चा राय के कॉलेज की इस ‘प्रोडिकल सांइस गर्ल’ के इंटरव्‍यू के बाद विवाद बढ़ गया…बढ़ते विवाद के बाद सरकार ने जांच समिति गठित कर दी… इसके बाद टॉपर घोटाला परत दर परत उघड़ती चली गई…

इस टॉपर घोटाला में बच्चा राय की मुख्य भूमिका बताई गई थी…उसके बाद बच्चा राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था फिलहाल बच्चा राय जमानत पर बाहर है…

- विज्ञापन -
Exit mobile version