spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, ईडी ने जब्त की AJL और यंग इंडियन की 751 करोड़ की संपति

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस में यंग इंडिया की 751.9 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। कांग्रेस से जुड़े यंग इंडिया के खिलाफ ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 76 फीसदी हिस्सेदारी है।

हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई
ईडी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है। इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है। ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि न्यूज पेपर के प्रकाशक एजेएल और इसकी होल्डिंग कंपनी यंग इंडियन के खिलाफ एक आदेश जारी किया गया था।
करीब 752 करोड़ रुपए की संपति जब्त
ईडी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि एजेएल के पास अपराध से हुई आय अचल संपत्तियों के रूप में है, जो देश में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे कई शहरों में है। इनका मूल्य 661.69 करोड़ रुपये है और वहीं, यंग इंडियन के पास अपराध से प्राप्त आय 90.21 करोड़ रुपये एजेएल के इक्विटी शेयर के रूप में है।

कांग्रेस ने कार्रवाई को चुनाव से जोड़ा
ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंधवी ने कहा है कि ईडी के एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें प्रदेशों में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दिखाती है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के गठबंधन सहयोगी सीबीआई, ईडी या आईटी इनकी (बीजेपी) की हार को चुनाव में नहीं रोक सकता।

पिछले साल सील हुआ था यंग इंडिया का ऑफिस
बता दें कि इसी मामले में ईडी ने पिछले साल 3 अगस्त को दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया था। 2 और 3 अगस्त को ईडी की टीम ने पूरे दिन नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने ये छापेमारी सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद की गई थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts