ED Summon to Arvind kejriwal : तथाकथित शराब घोटाले के मामले में ईडी ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय ने 21 दिसंबर को केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि ईडी ने दूसरी बार केजरीवाल को समन भेजा है।
21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी करके अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले दो नवंबर को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam Case) में पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि उस समय सीएम केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे।
विपश्यना पर जा रहे सीएम केजरीवाल
आपको बता दें कि जिस समय ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal news) को पूछताछ के लिए बुलाया है उस दौरान वह विपश्यना मेडिटेशन पर रहेंगे। 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक वह विपश्यना मेडिटेशन पर रहेंगे। इसके लिए वह 19 दिसंबर को रवाना होंगे।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल विपश्यना का अभ्यास कहां करेंगे? आम आदमी पार्टी ने उनके स्थान के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि पिछले साल भी सीएम केजरीवाल विपश्यना पर गए थे। उस दौरान तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का कामकाज संभाला था।