spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

जेबकतरा-पनौती वाले बयान पर राहुल गांधी को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दो दिन में मांगा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग से बड़ा झटगा लगा है। पीएम मोदी पर पनौती और जेबकतरा जैसी टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेज कर राहुल गांधी से दो दिनों में जवाब मांगा है।
चुनाव आयोग से राहुल गांधी को बड़ा झटका
चुनाव आयोग ने उनसे 25 नवंबर की शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा है। आयोग ने इस टिप्पणी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए ये फैसला लिया है। बीजेपी ने कल यानी बुधवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की थी।

बता दें कि पार्टी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी के बयान को अपमानजनक करार दिया था। राहुल गांधी ने पीएम का फुल फॉर्म पनौती मोदी बताया था। इसके बाद बीजेपी पार्टी लगातार उनसे माफी की मांग कर रही थी।
पीएम को कहा था पनौती
चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम की हार के बाद पीएम मोदी के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 241 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया था। राहुल ने कहा था कि उनके स्टेडियम में जाने के कारण भारत फाइनल मैच हार गया था।
जेबकतरा शब्द का किया था प्रयोग
बीते 21 नवंबर को राहुल गांधी ने बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन लोग आते हैं। ध्यान भटकाने वाला मोदी, जेब काटने वाला अडाणी और लाठी मारने वाला शाह। जब दो जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं। ध्यान हटाने का काम करते हैं। दूसरा जेब काट लेता है और चला जाता है। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी का काम ध्यान हटाकर जेब काटना है।
कांग्रेस का बयान आया सामने
पीएम पर टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमारे पास जो भी नोटिस आएगा, हम उसको फेस करेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts