51000 Free Tattoo : 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration ceremony) कार्यक्रम से पहले लोगों में अलग-अलग तरह से जुड़ने की होड़ मची हुई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तरह से लोग जुड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी कडी में कानपुर (Kanpur) के मुस्लिम युवा फराज जावेद (Faraz javed tattoo Artist) ने कुछ अपनी अलग ही सोच राम मंदिर और राम भक्तों से जुड़ने के लिए बनाई है।
फराज पिछले 14 सालों से शहर के नवीन मार्केट स्थित अपनी शॉप पर टैटू बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्हें लगा कि देशभर से लोग अपने अपने तरीके से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जुड़कर अपना योगदान दे रहे हैं, तो उन्हें भी अपनी कला से जुड़ा हुआ योगदान देना चाहिए।
ऐसे में उन्होंने ठान लिया कि वह अपनी शॉप पर 51000 लोगों के हाथों पर जय श्री राम के टैटू फ्री (51000 free tattoo of jai shri ram) में बनाएंगे और जिसके लिए वह एक भी पैसे नहीं लेंगे।
51000 टैटू बनाने की कीमत 5 करोड़
फराज ने बात करने पर बताया की 51000 टैटू बनाए जाने की कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक है। अभी तक 1900 लोगों ने आकर शॉप पर जय श्री राम लिखवाने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। कई लोगों के टैटू बनने शुरू भी हो गए हैं। क्योंकि यह परमानेंट टैटू होता है, इसलिए इसमें 2 दिन का समय लगता है। फराज का मानना है कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम हैं, जिनके आदर्श और उनके उत्तम होने को लेकर जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
उन्होंने कहा कि कला का कोई धर्म नहीं होता, इसलिए वह अपनी कला के जरिए अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर और 22 जनवरी से पहले लोगों के हाथ की कलाई पर जय श्री राम लिखकर अपने हिंदू भाइयों के राम भक्त होने पर गौरवांवित महसूस करें।