सूरजपुर (नोएडा)। 64 फीसदी मुआवजा, विकसित इलाके में प्लॉट, स्थानीय युवाओं को रोजगार और आबादी संबंधी मामलों का निस्तारण करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सोमवार की सुबह सैकड़ों की तादात किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सूरजपुर स्थित कार्यालय की ओर कूच कर दिया।
- विज्ञापन -
किसान अथॉरिटी के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। अपनी मांगों को पूरा करने का जोर दे रहे किसानों ने प्राधिकरण के अफसरों पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है।
प्रदर्शन ने महिलाएं भी
किसानों के इस प्रदर्शन में खासी तादात में महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल धरना स्थल पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी चल रही है। किसानों से वार्ता के लिए अब तक प्राधिकरण का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। लिहाजा किसान धरना स्थल पर ही जमे हैं।
- विज्ञापन -