spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अब बिना किसी गारंटी के मिलेगा किसानों को मिलेगा 2 लाख का लोन, RBI ने किया ये बड़ा ऐलान

Farmers Loan: देशभर के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब वे बिना किसी गारंटी के बैंक से 2 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बढ़ती महंगाई से किसानों को राहत देने के उद्देश्य से बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन देने का ऐलान किया है। फिलहाल यह सीमा 1.6 लाख रुपये है। मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि महंगाई और कृषि में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए गारंटी रहित कृषि लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का फैसला किया गया है, तो चलिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में जानते हैं….

छोटे व मध्यम वर्ग के किसानों को होगा फायदा

मामले को लेकर RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इससे छोटे और सीमांत किसानों के लिए बैंकों से लोन लेने का दायरा बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि RBI ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी। बाद में 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया। RBI ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही सर्कुलर जारी किया जाएगा।

Sambhal Violence: विदेशी कारतूस मिलने पर जांच एजेंसियां सतर्क, आतंकवादी संगठनों से जुड़े तार

RBI ने आर्थिक विकास दर को घटाया  

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार 11वीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसके साथ ही आरबीआई ने मौजूदा हालात को देखते हुए आर्थिक विकास दर अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक में लिए गए इन फैसलों की जानकारी दी।

Lucknow News: बाबरी विध्वंस बरसी पर अलर्ट, यूपी में सख्त सुरक्षा, ऐसे की जा रही है निगरानी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts