spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महिला जज हुईं यौन उत्पीड़न का शिकार, CJI चंद्रचूड़ से मांगी इच्छामृत्यु !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जज ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice of India DY Chandrachud) को चिट्ठी लिखकर इच्छामृत्यु मांग की है। दरअसल महिला जज ने एक जिला न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ये मांग की है। जिसके बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन से मामले में रिपोर्ट मांगी है।

महिला जज ने अपने दो पन्नों के पत्र में, सीजेआई से बाराबंकी में अपनी पोस्टिंग के दौरान अपने करियर में हुए दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के बाद अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है।

सोशल मीडिया पर महिला जज का लेटर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र में लिखा है कि “मुझे अब जीने की कोई इच्छा नहीं है। पिछले डेढ़ साल में मुझे एक चलती-फिरती लाश बना दिया गया है। इस निष्प्राण और निर्जीव शरीर को अब इधर-उधर ढोने का कोई उद्देश्य नहीं है। मेरे जीवन का कोई उद्देश्य नहीं बचा है। कृपया मुझे अपना जीवन सम्मानजनक तरीके से समाप्त करने की अनुमति दें।”

हाईकोर्ट ने नहीं लिया था कोई एक्शन

सीजेआई को लिखी चिट्ठी में महिला जज ने आरोप लगाया है कि डिस्ट्रिक्ट जज (Allahabad High Court) और उनके सहयोगियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया है। पीड़िता ने दावा किया है कि शिकायत करने के बावजूद इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और एडमिनिस्ट्रेटिव जज ने कोई एक्शन नहीं लिया। महिला जज की इच्छामृत्यु वाली चिट्ठी पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल अतुल एम. कुरहेकर से इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टेटस रिपोर्ट मांगने को कहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts