मथुरा में दिवाली पर पटाखा बाजार में बड़ा हादसा हो गया। पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई है। हादसे में 15 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। इसके साथ ही 12 बाइकें और कई दुकानें जल गईं। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
पटाखा बाजार में बड़ा हादसा
ये हादसा मथुरा के राया कोतवाली इलाके के गोपाल बाग में हुआ है। गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थाई पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। दीपावली की दोपहर लोग यहां खरीदारी को पहुंचे थे। आग लगते ही बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।
इस वजह से लगी आग
बताया जा रहा है कि पटाखा बाजार में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगा है। बाजार में कुल 24 दुकानें लगी थी। आग ने एक के बाद एक दुकान को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया।
लाखों का हुआ नुकसान
आशंका है कि इस हादसे से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के यहां खास इंतजाम नहीं थे। हादसे में झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है