- विज्ञापन -
Home भारत Sunil Gavaskar : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की सास का...

Sunil Gavaskar : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की सास का निधन, बेटी ने दी मुखाग्नि

former-indian-cricket-team-captain-sunil-gavaskar-mother-in-law-passes-away-daughter-cremates

Sunil Gavaskar News : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की सास पुष्पा मेहरोत्रा (85) का शुक्रवार को कानपुर में अपने निवास पर निधन हो गया। उनके साथ उनकी छोटी बेटी मासू रहती थी। वहीं, सूचना मिलते ही सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शनील शाम को ही अपनी मां के घर पहुंच गई।

- विज्ञापन -

इधर, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में चल रहे टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे थे, तभी उन्हें इस घटना की सूचना मिली और वह देर रात कानपुर पहुंच गए।

उनका अंतिम संस्कार भगवत दास घाट पर विद्युत शवदाह गृह में किया गया। पुष्पा की छोटी बेटी मासू ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान पुष्पा की तीनों बेटियां मार्शलीन, तुनिषा व मासू मौजूद रहीं।

लखनऊ तक फ्लाइट, फिर कार से पहुंचे कानपुर

सुनील गावस्कर विशाखापट्टनम से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से कार के माध्यम से रात करीब 1 बजे अपनी ससुराल कानपुर आ गए। यहां पर उनकी पत्नी और छोटी साली पहले से ही मौजूद थी। वे आगे विशाखापट्टनम टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

वहीं पुष्पा मल्होत्रा की मौत की खबर सुनने के बाद नाते रिश्तेदार और उनके परिवार के लोग श्रद्धांजलि देने उनके घर पर पहुंचे। बंगले के अंदर सिर्फ रिश्तेदारों को ही जाने की अनुमति दी गई। छोटी बेटी मासू ही मां के साथ रहती थी, क्योंकि मासू का विवाह नहीं हुआ था। मासू ने अंतिम संस्कार से संबंधित सभी कार्य किए।

लेदर के व्यापार से जुडा है गवास्कर का ससुराल पक्ष

गावस्कर का ससुराल पक्ष लेदर के कारोबार से जुड़ा रहा है। उनके ससुर स्व. बीएल मेहरोत्रा कानपुर के बड़े उद्योगपतियों में से एक थे। गावस्कर ने 1974 में बीएल मेहरोत्रा की बड़ी बेटी मार्शनील से शादी की थी।

बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात 1973 में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। तब मार्शनील ऑटोग्राफ लेने के लिए गवास्कर के पास गई थीं। ऑटोग्राफ लेने के दौरान दोनों ने एकदूसरे को पसंद कर लिया था । इसके एक बरस बाद दोनों की शादी हो गई थी। उसके बाद से गवास्कर का कानपुर से गहरा नाता हो गया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version