spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gas Cylinder Price Hike : खत्म हुआ चुनाव, फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, आज से लागू हैं नई कीमतें!

Gas Cylinder Price Hike : जब भी देश में चुनाव होने वाले होते हैं चाहे वह विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का। सभी पार्टियां जनता को लुभाने में जुट जाती हैं। जनता का वोट पाने के लिए सब्जियों से लेकर गैस सिलेंडर तक दामों को कम कर दिया जाता है। अभी हाल ही में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) खत्म हुए हैं और चुनाव खत्म होते ही लोगों को फिर से महंगाई का झटका लगा है। एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

आपको बता दें कि गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price Hike) में 21 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें 1 दिसंबर यानी आज से लागू होंगी। यह बढ़ोत्तरी फिलहाल केवल कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है।

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Price Hike) के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

ये हैं नई कीमतें 

नई कीमतें लागू होने के बाद अब दिल्ली (Delhi) में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder Price) बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है। इससे पिछले महीने एलपीजी गैस के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे। कोलकाता (Kolkata LPG Cylinder Price) में प्रति सिलेंडर की कीमत 1908 रुपए हो गई है। वहीं मुंबई (Mumbai LPG Cylinder Price) में कीमत बढ़कर 1749 रुपए हो गई है। जबकि चेन्नई (Chennai LPG Cylinder Price) में 1968.50 रुपए की हो गई है।

हर महीने होता है इजाफा

आपको बता दें कि पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया था। ये बढ़ोत्तरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई थी। एक अक्टूबर को एलपीजी 1731.50 रुपये पर थी जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts