गाजियाबाद। नगर निगम को हेंडओवर करने की प्रक्रिया अभी पूरी भी नहीं हुई है मगर जीडीए इंदिरापुरम इलाके में अवैध निर्माण गिराने की आखिरी कवायद करने जा रहा है।
जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर इंदिरापुरम स्थित जीडीए के जोनल कार्यालय नर्सरी मे सचिव, मुख्य अभियंता और सहायक अभियंता अभियंत्रण जोन -6 ने एक बैठक ली। इस बैठक में स्थानीय पार्षदों और जनता से इंदिरापुरम की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य रूप से नालों की साफ सफाई, पेड़ों की ट्रीमिंग ,पार्कों की साफ-सफाई व्यवस्था के अलावा अतिक्रमण की शिकायत सामने आई।
जीडीए ने इन तमाम समस्याओं से निबटने के लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का फैसला लिया है। अभियंत्रण जोन- 6 में आने वाले कुछ दिनों में जीडीए का बुलडोजर गरजेगा।
जीडीए की ओर से इंदिरापुरम वासियों से एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर प्राधिकरण नियमानुसार कार्यवाही करेगा और अतिक्रमण का खर्च भी अतिक्रमण करने वालों से ही वसूलेगा।