spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बीटेक छात्रा को ऑटो में घसीटने वाला एनकाउंटर में ढेर

कहते हैं कि आपके कर्मों का हिसाब इसी जन्म में हो जाता है. आप किसी के साथ जैसा करते हैं वैसा ही पाते हैं. यूपी में आजकल ये कहावत सच होती दिख रही है. क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया था कि बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को बख्शना नहीं है.

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. देर रात हुए एनकाउंटर में जितेंद्र उर्फ जीतू की मौत हो गई.

मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में वो घायल हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. इस एनकाउंटर में  एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल हुआ है.

बता दें कि 27 अक्टूबर को बीटेक की छात्रा जब ऑटो से जा रही थी तब उसके साथ आरोपियों ने लूट करने की कोशिश की थी. इस दौरान छात्रा ऑटो से गिर गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

अब बीटेक की छात्रा के साथ लूट करने वाला दूसरा बदमाश मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. एनकाउंटर में मारा गया आरोपी जितेंद्र ऊर्फ जीतू पर 9 मुकदमे दर्ज थे.

पुलिस ने क्या कहा?

एडिशनल पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद ग्रामीण विवेक चंद्र यादव के मुताबिक हॉस्पिटल में बदमाश को भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जितेंद्र एक कुख्यात बदमाश था जिस पर पहले से 9 केस चल रहे थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर की रात को पुलिस मसूरी थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से 2 मोटरसाइकिल सवार आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने लगे, इसी बीच जब पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जब पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की तो एक आरोपी घायल हो गया.

एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया, लेकिन आरोपी जितेंद्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी और बदमाश को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई है. फील्ड यूनिट टीम फिलहाल मौके पर है और सबूतों का संकलन किया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक 27 अक्टूबर को जब बाइक पर सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया जिसके बाद कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही.

घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे जबकि सिर में भी गंभीर चोट आई थी. छात्रा को इलाज के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इस मामले में मसूरी थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा फरार था. इसी फरार जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में अब ढेर कर दिया है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts