- विज्ञापन -
Home भारत 31 साल के बाद घर वापस आया युवक, 7 की उम्र में...

31 साल के बाद घर वापस आया युवक, 7 की उम्र में हुआ था किडनैप, यह वीडियो कर देगा आपको भावुक 

Ghaziabad Police
Ghaziabad Police
Ghaziabad Police: गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने 31 साल बाद एक बेटे को उसके परिवार से मिलवाया। साहिबाबाद इलाके से 1993 में लापता हुआ 7 वर्षीय राजू उर्फ ​​पन्नू 31 साल बाद अपने परिवार के पास वापस लौटा। राजू ने अपनी कहानी सुनाई, जिसमें उसने राजस्थान में बंधक बनाए जाने और अमानवीय परिस्थितियों में रहने का दर्द बयां किया, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या था पूरा मामला?

मामले को लेकर राजू ने बताया कि 8 सितंबर 1993 को वह अपनी बहन के साथ स्कूल से लौट रहा था, तभी उसका अपहरण कर लिया गया। उसे राजस्थान ले जाया गया, जहां उसे बुरी तरह पीटा गया। उससे दिनभर कड़ी मेहनत करवाई जाती थी और खाने को सिर्फ एक रोटी दी जाती थी। रात में उसे बांध दिया जाता था। राजू ने बताया कि उसे बंधक बनाने वाले परिवार की छोटी बेटी ने उसे भगवान हनुमान की पूजा करने की सलाह दी। उसने राजू को भागने के लिए उकसाया। मौका पाकर राजू ट्रक में छिपकर राजस्थान से दिल्ली पहुंच गया।

- विज्ञापन -

गौतमबुद्ध नगर में दर्जन से अधिक कोल्ड स्टोरेज लेकिन लाइसेंसी सिर्फ एक, अब पुलिस उठाया ये बड़ा कदम 

गाजियाबाद पुलिस की कड़ी मेहनत लाई रंग

राजू के मुताबिक वह मदद के लिए दिल्ली के कई थानों में गया, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। इतने सालों में वह अपना इलाका और घर तक भूल चुका था। लेकिन कहानी ने नया मोड़ तब लिया जब 22 नवंबर को वह खोड़ा थाने पहुंचा। खोड़ा पुलिस ने राजू को खाना-पानी मुहैया कराया और सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए उसकी कहानी लोगों तक पहुंचाई। इस प्रयास का नतीजा यह हुआ कि राजू के चाचा ने उसे पहचान लिया और परिवार को इसकी जानकारी दी। राजू का परिवार जब खोड़ा थाने पहुंचा तो पूरा माहौल भावुक हो गया। 31 साल से लापता अपने बेटे को पाकर परिवार बेहद खुश था। अपने दर्दनाक दिनों को याद करते हुए राजू ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने परिवार को कभी दोबारा देख पाऊंगा।

पुलिस ने दी जानकारी

राजू के परिवार ने पुलिस का आभार जताया। राजू के पिता तुलाराम बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। परिवार में उनकी 3 बहनें हैं। इस मामले में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि भीम सिंह नाम का युवक खोड़ा थाने पहुंचा और बताया कि 30 साल पहले साहिबाबाद से उसका अपहरण हुआ था। इस संबंध में 30 साल पहले साहिबाबाद थाने में केस दर्ज हुआ था। जांच के बाद युवक को शहीदनगर में रहने वाले उसके परिवार से मिला दिया गया है।

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर कर दी हत्या, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश 

- विज्ञापन -
Exit mobile version