बीते दिनों गिरिराज सिंह और लालू यादव साथ दिल्ली गए थे और वहां से साथ ही वापस पटना आए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ऐसा दावा कर दिया की बिहार की राजनीती में माहौल गरमा गया। RJD अध्यक्ष लालू यादव से अपनी बातचित का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “वो सारी बातें तो नहीं बताएंगे, वक्त आने पर उन बातों को खोला जाएगा। हलांकि एक बात जरुर कहूंगा कि जल्द ही JDU का विलय RJD के साथ हो जाएगा।”
गिरिराज सिंह के दावे के बाद बिहार की राजनीतिक बयानबाजी बढ़ना स्वभाविक था। गिरिराज के दावे को JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने TRP स्टंट बताया है। ललन सिंह से जब पत्रकारों ने JDU विलय को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि “गिरिराज सिंह को छोड़िए, उनकी अपनी टीआरपी रहती है. उन्हें कुछ बोलना है इसीलिए वह बोलते रहते हैं। इस तरह की बयानबाजी करेंगे नहीं तो बने कैसे रहेंगे।”
गिरिराज सिंह के बयान पर ललन सिंह ने ली चुटकी
ललन सिंह ने गिरिराज सिंह द्वार पिछलें दिनों दिए गए हलाल और झटके वाली मीट पर चुटकी ले ली। ललन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि “गिरिराज सिंह झटका और हलाल मीट की बात करते हैं, जबकि वह खुद ढाई किलो मीट खाते थे। तब वह बाजार से कौन सा मीट मंगवाते थे, झटका या हलाल…।”
तेजस्वी ने कहा RJD में JDU की विलय वाली बात पूरी तरह से झूठ
वहीं ये विलय वाला सवाल जब लालू यादव के उत्तराधिकारी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जेडीयू का आरजेडी में विलय हो जाएगा. इस पर आप क्या कहेंगे? तेजस्वी यादव ने कहा “वो अपनी बात किसी तरह से थोपना चाहते हैं। इस तरह से थोड़े ही ना होता है, यह दूसरे के मुंह खुद की बात डालने वाली बात है। वह अपनी बात दूसरे के मुंह से कहलवाना चाहते हैं, RJD में JDU की विलय वाली बात पूरी तरह से झूठ है। ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। ऐसा सिर्फ बीजेपी कह रही है क्योंकि इंडिया गठबंधन के बन जाने से बीजेपी बेचैन है।”