- विज्ञापन -
Home भारत दिल्ली में AQI 500 के करीब, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- हम...

दिल्ली में AQI 500 के करीब, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बोले- हम पूरी तरह काबू नहीं कर सकते

gopal rai

देश की राजधानी दिल्ली का इन दिनों प्रदूषण से बुरा हाल है। प्रदूषण के चलते धुंध छाई हुई है। आज दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया। इसके बाद पूरे दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-3 को लागू कर दिया गया।

- विज्ञापन -

प्रदूषण पर राजनीति शुरू!
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर राजनीति पर शुरू होती दिखाई दे रही है। बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम अकेले इस प्रदूषण पर काबू नहीं पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ये सोचना गलत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण पर पूरी तरह से नियंत्रण कर सकती है क्योंकि प्रदूषण का मामला अकेले दिल्ली का नहीं है।

दिल्ली के अगले 15 दिन बेहद नाजुक
राय ने कहा कि दिल्ली के बाहर के स्रोत अंदर के स्रोतों की तुलना में दोगुना प्रदूषण फैलाते हैं, लकिन दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन दिल्ली के लोगों के लिए बेहद नाजुक है। हवा की रफ्तार कम है और तापमान में गिरावट आ रही है। इसे देखते हुए ग्रैप-3 नियम लागू कर दिए हैं।

5वीं तक के स्कूल बंद
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पांचवीं तक के स्कूलों को 2 दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। आगे जो भी स्थिति रहेगी उसके चलते फैसले लिए जाएंगे।

राजधानी के इन इलाकों का ये हैं हालात
आज दिल्ली के मुंडका इलाके में एक्यूआई 500, आईटीओ में 451, नजफगढ़ में 472, आईजीआई एयरपोर्ट में 500, नरेला में 500 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा के सेक्टर-125 में 400, सेक्टर-62 में 483 और सेक्टर-1 में 413 एक्यूआई रहा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version