- विज्ञापन -
Home भारत Gopaldas Building Fire : कनॉट प्लेस में आग का तांडव, दमकल की...

Gopaldas Building Fire : कनॉट प्लेस में आग का तांडव, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर!

Delhi Fire News : नई दिल्ली (New Delhi) के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास बिल्डिंग (Gopaldas Building fire) में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर भेजा गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

- विज्ञापन -

बता दें कि कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग गोपालदास (Gopaldas Building Fire) में आग लग गई। आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी थी। बिल्डिंग के अंदर से काफी धुआं निकलने लगा। सभी दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

delhi Fire breaks out in Gopaldas building of Connaught Place, 15 fire tenders on the spot

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के बाराखंभा रोड पर स्थित गोपालदास बिल्डिंग में दोपहर 12.56 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version