Mumbai Amritsar Express: गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भरूच और अंकलेश्वर के बीच चलती ट्रेन में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भरूच में सिल्वर ब्रिज के पास ट्रेन से धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन से दूसरे कोच में अचानक आग लग गई, धुआं निकलता देख यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतर आए। ट्रेन 45 मिनट तक रुकी रही। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस भी मौजूद है, फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुंबई से अमृतसर जा रही थी ट्रेन
बता दें कि, ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने भरूच फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। इस ममौके पर पहुंचे भरूच फायर डिपार्टमेंट और ट्रेन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मामले का अपडेट जारी है…..
देवउठनी एकादशी पर मिट्टी लेने गई महिलाओं के साथ बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत, जानें पूरा मामला