Guna Bus Fire : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna Bus Accident) में बुधवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल एक डंपर ने यात्रियों से भरी बस में टक्कर मार दी। जिससे बस का डीजल टैंक फट गया और वह आग की लपटों में घिर गई। हादसे में करीब 13 यात्री जिंदा जल गए, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि दुर्घटना (Guna Bus Fire News) बुधवार रात करीब 8.30 बजे की है। गुना से आरोन जा रही सिकरवार बस में एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस का डीजल टैंक फट गया और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।
घटना में 13 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं करीब 16 गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल में घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर और एसपी
जिला कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गुना जिला कलेक्टर तरूण राठी ने कहा कि गुना-आरोन मार्ग पर एक डंपर और बस की टक्कर हुई, जिसके परिणामस्वरूप बस में आग लग गई। हमारी प्राथमिकता शवों को बरामद करना और घायलों का इलाज करना है।
मृतकों को 4-4 लाख, घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए जांच का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों को 4-4 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
डंपर की टक्कर से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सिकरवार बस बुधवार रात करीब आठ बजे गुना से आरोन के लिए रवाना हुई थी। जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर घूम घाटी पहुंचते ही एक डंपर ने बस को सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद बस पलट गई और आग लग गई।