- विज्ञापन -
Home भारत Gyanvapi Case: 24 जनवरी को आ सकता ज्ञानवापी मामले में ASI की...

Gyanvapi Case: 24 जनवरी को आ सकता ज्ञानवापी मामले में ASI की सर्वे रिपोर्ट!

ज्ञानवापी मामले में ASI की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के मामले की सुनवाई आज फिर टल गई है। कोर्ट ने अब अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की है। वाराणसी अदालत 24 जनवरी को इस मामले में फैसला करेगी कि पक्षकारों को ज्ञानवापी मस्जिद पर एएसआई रिपोर्ट दी जाए या नहीं। ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामले को लेकर कोर्ट ने 24 जनवरी की तारीख तय की है, 24 जनवरी को अब रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर कोर्ट फैसला करेगा। ASI ने रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के लिए पत्र दाखिल किया था। इसी मामले में कोर्ट को आज अपना फैसला देना था लेकिन कोर्ट इस मामले में अभी और अधिक वक्त लगाएगा। इसलिए अब कोर्ट ने अगली तारिख तय कर दी है।

- विज्ञापन -

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने कहा शनिवार को सभी पक्षों को ASI सर्वे की रिपोर्ट की प्रति मिलन जानी थी लेकिन जिला जज ने 26 तारीख की नई तारीख दी है। अब सभी पक्षों को उसी दिन यह ASI की सर्वे कॉपी मिलेगी। इससे पहले वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद की ASI सर्वे रिपोर्ट पक्षकारों को सौंपने के मामले में आज शनिवार को फैसला सुनाने वाली थी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दो सील बंद लिफाफों में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पेश की है। रिपोर्ट की मांग हिंदू पक्ष के साथ ही मुस्लिम पक्ष ने भी की है। हिंदू पक्ष ने रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया था। मुस्लिम पक्ष ने पहले आपत्ति जताई थी, फिर ईमेल आईडी देकर रिपोर्ट मांगी ली।

ASI की मांग पर कोर्ट ने फैसले की तारिख बढ़ाई

ASI ने जिला जज की अदालत में आवेदन देकर मांग की है कि 4 सप्ताह तक सर्वें रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए। क्योंकि इलाहबाद हाईकोर्ट ने साल 1991 के लंबित वाद लार्ड विश्वेश्वर मामले में भी सर्वें रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। ऐसे में दूसरी प्रति तैयार करने में समय लगेगा। इसलिए समय दिया जाए और रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version