- विज्ञापन -
Home भारत किसान आंदोलन पर हरियाणा पुलिस सख्त, संपत्ति से होगी नुकसान की भरपाई

किसान आंदोलन पर हरियाणा पुलिस सख्त, संपत्ति से होगी नुकसान की भरपाई

Kisan Andolan: अंबाला पुलिस ने सोशल साइट एक्स पर जानकारी दी कि किसान संगठनों के पदाधिकारियों को नजरबंद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. साथ ही आंदोलन के दौरान सरकारी सम्पत्ति का जो नुक़सान हुआ है उसकी भरपाई आंदोलनकारियों के बैंक खाते सीज़ कर और संपत्ति कुर्क कर की जाएगी.

- विज्ञापन -

अंबाला पुलिस ने जारी किया नोटिस

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान मजदूर मोर्चा के सदस्य अमरजीत सिंह मोहड़ी के घर पर पुलिस का नोटिस चस्पा किया गया है. यह नोटिस एसपी अंबाला की तरफ से जारी किया गया है.

नोटिस में कोर्ट के आदेशों का हवाला

इसमें लिखा है कि अमरजीत सिंह मोहड़ी आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. इस नोटिस में कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया गया है. इसमें यह बताया गया है कि आंदोलन अब उग्र हो रहा है ऐसे में प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए बिना अनुमति के आंदोलन में हिस्सा लेने पर मोहड़ी की संपत्ति से भी भरपाई की जा सकती है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version