- विज्ञापन -
Home Latest News Haryana Vidhan Sabha Result LIVE : जम्मू-कश्मीर में ‘आप’ ने खोला खाता,...

Haryana Vidhan Sabha Result LIVE : जम्मू-कश्मीर में ‘आप’ ने खोला खाता, इस सीट पर BJP को हराया, जानें पल-पल की अपडेट

Haryana Vidhan Sabha Result LIVE : जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तारीख आ गई है। ECI यानी भारतीय चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती शुरू कर दी है। फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी जीतती दिख रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में रुझानों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है। फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहीं, धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में एक दशक में पहली बार विधानसभा चुनाव के जरिए सरकार चुनने जा रही है।

- विज्ञापन -

90 सीटों वाले हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें अनुमानित 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं, 90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में भी तीन चरणों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई थी। यहां कुल 63.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इनमें पहले चरण में 61.38, दूसरे चरण में 57.31 और एक अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 चुनाव के रिजल्ट की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़ें रहिए The Midpost के साथ…


01: 53 PM, 8 OCT 2024

BJP ने जीती हरियाणा की जींद सीट पर BJP को मिली जीत

Vidhan Sabha Chunav Results: हरियाणा की जींद सीट से भाजपा के उम्मीदवार डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार महावीर गुप्ता को 15860 मतों के अंतर से हराया है।

01: 51 PM, 8 OCT 2024

जम्मू और कश्मीर में आप का खाता खुला, बीजेपी को हराया

Vidhan Sabha Chunav Results: हरियाणा में एक भी सीट पर अब तक प्रभाव छोड़ने में आम आदमी पार्टी (AAP)असफल रही, जम्मू और कश्मीर में खाता खोल दिया है। पार्टी के प्रत्याशी महराज मलिक ने डोडा सीट से भारतीय जनता पार्टी के गजय सिंह राणा को हराया है।

01: 50 PM, 8 OCT 2024

Vidhan Sabha Chunav Results: जम्मू और कश्मीर पार्टियों का क्या है हाल

  • भाजपा- 6 पर जीती, 23 पर आगे,
  • NC- 3 पर जीती, 39 पर आगे,
  • कांग्रेस- 6 पर आगे,
  • PDP- 3 पर आगे,
  • आम आदमी पार्टी- 1 पर आगे।

01: 40 PM, 8 OCT 2024

Vidhan Sabha Chunav Result: हरियाणा में क्या है ताजा हाल

  • भाजपा- 1 पर मिली जीती, 49 पर आगे,
  • कांग्रेस- 1 पर मिली जीती, 34 पर आगे,
  • INLD+ – 1 पर आगे,
  • बसपा- 1 पर आगे,
  • निर्दलीय- 3 पर आगे।

01: 25 PM, 8 OCT 2024

जम्मू-कश्मीर के चेनानी सीट पर BJP की जीत

Vidhan Sabha Result LIVE: जम्मू-कश्मीर के चेनानी सीट से भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने अपने प्रतिद्वंदी नेशनल पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह को 15611 मतों के अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही जेदीबल सीट से नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार तनवीर सादिक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी (जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस) के उम्मीदवार आबिद हुसैन अंसारी को 16173 मतों के अंतर से हराया।

12: 52 PM, 8 OCT 2024

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर ईस्ट सीट पर भाजपा की जीत

Vidhan Sabha Result LIVE:  जम्मू-कश्मीर की उधमपुर ईस्ट सीट से भाजपा उम्मीदवार रणबीर सिंह पठानिया ने जीत दर्ज की है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार पवन खजूरिया को 2349 वोटों से हराया।’

12: 50 PM, 8 OCT 2024

जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली के लोगों के बीच पुल बने: राशिद

Vidhan Sabha Result LIVE: जम्मू-कश्मीर की आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के अध्यक्ष और सांसद अब्दुल राशिद शेख (इंजीनियर राशिद) ने कहा कि, “जो भी पार्टी अगली सरकार बनाएगी, मैं उससे आग्रह करता हूं कि वह जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली के लोगों के बीच पुल बने, ताकि यहां के लोगों की समस्याएं खत्म हो सकें और लोग सम्मान, गरिमा और स्वाभिमान के साथ रह सकें।” उन्होंने कहा कि, सत्ता स्थायी नहीं होती, लेकिन जो भी सत्ता की कुर्सी पर बैठता है, वह सोचता है कि अब वह यह कुर्सी कभी नहीं खोएगा।

Maharashtra To UP पत्थर गैंग एक्टिव, एक बयान से भड़की हिंसा, आखिर क्यों बढ़ रही है योगी मॉडल की मांग?

- विज्ञापन -
Exit mobile version