- विज्ञापन -
Home भारत चीन की राजधानी बीजिंग में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर, 515 यात्री...

चीन की राजधानी बीजिंग में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर, 515 यात्री घायल, हादसे की वजह आई सामने

चीन में दो ट्रेनों की जोरदार टक्कर हो गई है। इस ट्रेन की टक्कर से 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा चीन की राजधानी बीजिंग में हुआ है। बीजिंग के चांगपिंग लाइन पर एक सबवे ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए, जिससे 500 से अधिक लोग घायल हो गए और 100 से ज्यादा लोगों की हड्डिययां टूट गईं।

चीन में जोरदार दो ट्रेनों की टक्कर
बीजिंग नगर परिवहन आयोग ने इस ट्रेन दुर्घटना की जानकारी दी। अधिकारियों ने आज बताया कि घायलों में से 102 लोगों की हड्डियां टूट गयी हैं। ये हादसा बीजिंग के पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र में चांगपिंग लाइन पर हुआ। पटरियों पर फिसलन के कारण आगे चल रही ट्रेन खुद रुक गई। पीछे से आ रही ट्रेन समय रहते ब्रेक नहीं लगा पायी और वह फिसल गई।

500 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल
बता दें कि चीन की राजधानी बीजिंग में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फबारी के चलते बीजिंग में करीब 153 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। भारी हिमपात के बीच दो सबवे ट्रेन में भिड़ंत होने से 515 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी इस दुर्घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version