कहते हैं कि बच्चे भगवान का रुप होते हैं और बच्चे जब भी बोलते हैं सच बोलते हैं…बच्चे आपको आइना दिखाने से पीछे नहीं हटते…क्योंकि छल कपट वाली दुनिया से दूर होते हैं…भले ही आप अधिकारी हो, नेता हो या फिर किसी राज्य का मुख्यमंत्री ही क्यों ना हो…बच्चे सच बता ही देते हैं…
दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत राज्यभर में घूम रहे हैं…जगह-जगह सरकार की योजनाओं और कामयाबी की बात बता रहे हैं…इसी क्रम में हेमंत सोरेन दो दिवसय दौरे पर इन दिनों झारखंड के देवघर में हैं…देवघर के समीप ही गोड्डा में हेमेंत सोरेन ने अपने कार्यक्रम के तहत रैली कर रहे थे…इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किशोरियों ने भी हिस्सा लिया…अपने भाषण के दौरान CM सोरेन ने वहां मौजूद लड़कियों से पूछ लिया की क्या आप लोगों को साइकिल का पैसा मिला?
छात्राओं ने जबाव दिया ‘नहीं’, इसके तुरंत बाद हेमंत सोरेन ने पूछा सावित्रीबाई फुले योजना का पैसा मिला?
छात्राओं ने फिर से जबाव दिया ‘नहीं’, इसके तुरंत बाद स्टेज पर मौजूद अधिकारी की तरफ हेमंत सोरेन देखते हैं तो समीप आकर कुछ कहता है…जिसके बाद हेमंत सोरेन कहते हैं जल्द ही पैसा आप सभी के खाते में आ जाएगा…झारखंड CM का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा…
विपक्ष से साधा CM सोरेन पर निशाना
वहीं विपक्ष भी अब उन्हें निशाने पर ले रहा है…झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “हेमंत ने अपने जगहंसाई वाला ये वीडियो सरकारी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है l हेमंत जी, आपने वीडियो तो हटा दिया लेकिन… झारखंड के दामन पर भ्रष्टाचार की जो कालिख आपने पोती है, उसे कैसे मिटाएंगे?”
https://twitter.com/yourBabulal/status/1733358052953440281
वहीं इसके बाद खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद गोड्डा जिला के समाज कल्याण पदाधिकारी अनिशा कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है…उनपर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लाभुक बालिकाओं को समय पर योजना का लाभ नहीं पहुंचाने और अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप हैं…
महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना हेमंत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसके अन्तर्गत राज्य में योग्य किशोरियों के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह उन्मूलन, स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाने हेतु आर्थिक सहायता राशि दी जाती है….