spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

मोदी सरकार ने 9 साल में भारतीय रेलवे को कैसे ट्रांसफॉर्म कर दिया… रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया

देहरादून से सहारनपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का सहारनपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रेल मंत्री ने बयान दिया कि भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मिशन है। जिस तरह से उन्होंने पिछले 9 सालों में रेलवे को ट्रांसफार्म कर दिया है।

सहारनपुर पहुंचने पर लोगों का रिएक्शन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव का वंदे भारत ट्रेन द्वारा देहरादून से सहारनपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा देहरादून से वाया सहारनपुर दिल्ली तक का सफर काफ़ी आसान हो गया है जो दूरी कई घंटों में पूरी होती थी अब 5 घंटे से भी कम समय में पूरी हो सकेगी।रेलवे की तरफ से बताया कि ये ट्रेन देहरादून से होकर दिल्ली आनंद विहार तक जाएगी। इस दूरी को तय करने में 4 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा।

रेलवे मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कही ये बात

गौरतलब है कि देहरादून से वाया सहारनपुर होते हुए दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस ट्रेन के शुभा अवसर पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ-साथ तमाम वीआइपी ने देहरादून से दिल्ली तक का सफर किया और रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेलवे को लेकर एक वृहद सोच और मिशन है। पीएम ने पिछले 9 सालों में रेलवे को टोटली ट्रांसफार्म कर दिया है जबकि 2014 से पहले के 60 सालों को देखें और इन 9 साल को देखें तो फर्क साफ नजर आएगा।

रेल मंत्री के मुताबिक हर क्षेत्र में नई गाड़ियां, नई पटरिया, नए तरह के सिग्नल सिस्टम हो या सेफ्टी को लेकर आधुनिक सिस्टम हो, हर पैरामीटर और पॉइंट पर प्रधानमंत्री की रेलवे के लिए एक विशेष भावना और विशेष मार्गदर्शन रहता है।

पहाड़ों पर ट्रेनों का चल रहा है काम

आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ये भी कहा कि अब पहाड़ों पर भी ट्रेन चलाने के बारे में भारत सरकार सोच रही है। जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर नॉर्थ ईस्ट में हजारों किलोमीटर की संख्या में काम जारी है।अकेले नॉर्थईस्ट में पिछले 6 सालों में 1600 किलोमीटर के नए ट्रैक बने हैं। रेलवे ने अकेले ने 1 साल में 81 किलोमीटर की टनल बनाई है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts