spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रूस के लिए जंग लड़ रहे सैकड़ों नेपाली लापता, नेपाली सरकार ने युक्रेन से साधा संपर्क, रूसी राजदूत को बुलाया

रूस-युक्रेन के बीच जंग को दो साल होने वाले है, लेकिन ये युद्ध अभी तक जारी है। वहीं अब नेपाल सरकार की तरफ से एक हैरान करने बात सामने आई है। नेपाल सरकार का कहना है कि रूस की तरफ से लड़ने के लिए गए लगभग 100 नेपाली फिलहाल गायब है और उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है।
युक्रेन जंग में 100 से ज्यादा नेपाली लापता
नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान रूसी सेना में काम करने वाले लगभग 100 नेपाली लापता और कुछ घायल हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 200 नेपाली फिलहाल रूसी सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन आंकड़े और भी ज्यादा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि रूसी सेना में सेवारत नेपालियों की सही संख्या का अभी तक कुछ पता नहीं है।
नेपाल विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता
विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद ने कहा कि अनुमान है कि काम, पढ़ाई और यात्रा के लिए रूस गए लगभग 200 नेपाली युवा सेना में शामिल हो गए हैं। नेपाल सरकार ने इस मसले के लेकर रूसी सरकार के सामने चिंता जताई है। रूस की सरकार का कहना है कि उनकी सेना में कुछ नेपाली नागरिक शामिल हुए हैं और उनमें से करीब सात लोग मारे गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए नेपाल में रूस के राजदूत को बुलाया और इस मामले पर जल्द से जल्द जांच कराने के लिए कहा है।
नेपाल ने युक्रेन से साधा संपर्क
सऊद ने बताया कि सरकार ने भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और 6 खाड़ी देशों से रूस की यात्रा के लिए नो ऑपजेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य कर दिया है। नेपाल सरकार यूक्रेनी बलों द्वारा क़ैद में रखे गए नेपालियों की रिहाई कराने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेनी सरकार के संपर्क में हैं और हमारे राजदूत उनकी रिहाई के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति से चार नेपालियों की रिहाई का अनुरोध किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts